4:06 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

श्री राम जन्म भूमि मन्दिर अयोध्या श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ प्रप्तिष्ठा द्वादशी पर संपूर्ण कुमारतनय वैश्य समाज के सहयोग से आज

🚩 जय जय श्री राम 🚩
🚩 जय कुमार कार्तिकेय नमः 🚩
*श्री राम जन्म भूमि* मन्दिर , अयोध्या *,श्री रामलला* प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ , *प्रप्तिष्ठा द्वादशी* पर संपूर्ण कुमारतनय वैश्य समाज के सहयोग से आज
दिनांक 11 जनवरी 2025, दिन शनिवार
सायंकालीन 6 बजे
स्थान — श्री कुमार कार्तिकेय त्रिहाया निकट पुरानी चुंगी, श्यामनगर, बदायूं
पर भव्य आतिशबाजी एवं श्री राम के नाम के साथ *दीपोत्सव* का आयोजन,भगवान श्री रामचंद्र जी की एवं श्री कार्तिकेय जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
श्री कुमारतनय समाज से श्री शैलेन्द्र प्रकाश, अरुण वैश्य, अशोक भारती,अमर वैश्य, संदीप वैश्य, किशोर वैश्य, पल्लव वैश्य, अर्चित वैश्य, निशांत वैश्य, अर्पित वैश्य, विशाल वैश्य शिवम्, प्रखर,सचिन वैश्य,पुनम वैश्य, ईशा वैश्य, आभा वैश्य , मंजू,अंजना, सरिता,आदि सभी कुमारतनय समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा।
श्री कुमारतनय वैश्य सभा, बदायूं
श्री कुमारतनय दैवीय आपदा समिति, बदायूं
श्री कुमारतनय वैश्य युवा संगठन, बदायूं
श्री कुमारतनय महिला सभा, बदायूं
श्री कुमारतनय युवा महिला संगठन, बदायूं