बिल्सी में वर्षगांठ पर भक्तों ने कराया सुंदरकांड का पाठ
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित बीडीवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में आज शनिवार को अयोध्या नगरी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यहां सुंदरकांड का पाठ आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा ने प्रबंधक सुरेश बाबू वार्ष्णेय, से कलयुग के देवता श्री बालाजी महाराज व सियाराम जी का पूजन कराकर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ कराया। तत्पश्चात लोगों ने बड़े ही सुंदर ढंग से संगीत के साथ सुंदरकांड का पाठ पढ़ा। रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पूर्ण होने पर आज शनिवार को को यहां सुंदरकांड का पाठ कराया गया है। उन्होंने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर से पार हो सकता है एवं प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। सुंदरकांड पाठ बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। विश्व के कल्याण की भावना से बेड़ा पार करते हैं। सुंदरकांड पाठ समाप्त होने के पश्चात हनुमान चालीसा पाठ हुआ एवं सीताराम व हनुमान महाराज जी की आरती कर बाद में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।