5:13 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

बरौर की गौशाला की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग

बिसौली। बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गांव बरौर की गौशाला की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार सृजन यादव को ज्ञापन सौंपा। नायब तहसीलदार ने गौशाला में लापरवाही बरतने बालों पर कार्रवाही का आश्वासन दिया है।
बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव बरौर की गौशाला में बीमारी के चलते एक गाय ने दम तोड़ दिया है वहीं दूसरी गाय जिंदगी और मौत से जूझ रही है। गौशाला में प्रधान एवं सचिव की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष का आरोप है कि गौशाला के नाम पर सचिव व प्रधान पैसा कमा रहे हैं, गोवंशों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। उनका मतलब आरोप है कि गौशाला में जितने गोवंश वहां रहते हैं किसी को भी ठीक से चारा नहीं मिल पा रहा है सबके नादें खाली पाई गई। गौशाला में सफाई भी नहीं हो रही है, जिस कारण गाय कमजोर होकर बीमार हो रही हैं। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, अंशुल सिंह, राहुल सिंह, विजयपाल सिंह, उदय सिंह आदि मौजूद रहे।