6:28 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

रिजौला गौशाला में गाय को आवारा कुत्तों द्वारा नोचने के मामले में, सीबीओ ने मौके पर पहुंच की जांच पड़ताल

म्याऊं: प्रदेश की सरकार गौवंश संरक्षण को कितना भी पैसा खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हालात वद से बद्तर होती जा रही है। जहां आवारा छुट्टा गौवंश से क्षेत्र में किसान बेहद परेशान है। तो वहीं गौशालाओ में गौवंश की लगातार हो रही हैं मौतें। उसावां ब्लॉक क्षेत्र में अधिकांश गौशाला में गौवंश की कब्रगाह बन चुकी हैं। प्रशासन सिर्फ गौ संरक्षण के नाम पर खानापूर्ति कर रही। अभी बीते दो दिन पहले वीरमपुर भदेली की बृहद आश्रय गौशाला में कई गौवंश मरने के बाद आवारा जानवरों द्वारा नोचने की बीडीओ वायरल हुई थी। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों ज्ञापन दिया था। लेकिन इतना सुर्खियों में आने के बाद भी जिम्मेदारी जिम्मेदार लोगों ने अपनी नहीं समझी, इसी क्रम में रिजौला गौशाला में सूत्रों के अनुसार एक हफ्ते आधा दर्जन से अधिक गौवंश की मौत हो चुकी है। जिनमें मृत गौवंश को अधिकतर आवारा जानवरों ने अपना निवाला बनाया था। ऐसा ही मामला अभि दो दिन पूर्व का है। यहां गौशाला में बृहस्पतिवार की शाम को एक गाय की मौत हो गई थी। जिसको आवारा कुत्तों ने नोचा, अगले दिन शुक्रवार शाम को ग्रामीणों की शिकायत पर सफाई कर्मी न जाकर गौशाला में ही दवा दिया। जहां शनिवार दोपहर में पहुंचे, सीबीओ ने जांच पड़ताल की। जहां सीबीओ को तमाम अनियमितताएं मिली हैं। अब देखना यह है कि मुख्यपशु चिकित्सा अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।