।**-******
फरवरी में विवाह के लिए हुई सबसे अधिक बुकिंग
——————————– उझानी बदांयू 11 फरवरी 2025।
खरमास पंद्रह जनवरी को खत्म होने के बाद 16 जनवरी से सहालग शुरू हो रही है। इसके लिए अभी से वेंकटहाल, डीजे, बैंड-बाजे, फूल व हलवाई की बुकिंग शुरू हो गई है। जनवरी में अभी 18, 24 और 26 जनवरी की तारीखों में ही बुकिंग हुई है। जबकि फरवरी माह में विवाह के लिए सबसे अधिक बुकिंग हो गई हैं।
सोलह जनवरी से विवाह लग्न आदि शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। मुहूर्त तय होने के बाद वर और वधु पक्ष के लोगों द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पंडित, केटरिंग (हलवाई) की बुकिंग से लेकर विवाह घर, बैंड-बाजे, डीजे, फूलों की स्टेज, वरमाला के साथ ही बाजार में सामानों की खरीदारी का काम अभी से शुरू कर दिया गया है।
शहर के मुख्य वेंकट हाल में लोग अभी से पहुंचकर अपनी बुकिंग कर रहे हैं। जनवरी माह में तो सीमित शुभ मुहूर्त की ही तारीखों 18, 24 एवं 26 जनवरी में सबसे ज्यादा बरात घरों की बुकिंग हो रही हैं। जबकि फरवरी माह में दो, छह, 12, 14, 15, 18, 20 और 24 फरवरी में शादी के लिए अभी से बुकिंग कर दी गई हैं।
सहालग का सीजन आने के चलते वेंकट हाल में भी पंडालों के कपड़ों की धुलाई, सजावट वाली लाइटों की टेस्टिंग, क्रॉकरी, भट्टी आदि की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है, ताकि सहालग के सीजन में बेहतर सेवाएं दें सके।
सहालग का सीजन शुरू होते ही पंडितों और केटरिंग के लिए (हलवाई) की तलाश भी शुरू हो गई है। शादी का मुहूर्त निकलने के बाद वर व वधु पक्ष के लोग पंडितों को पहले से ही सभी शादी कार्यक्रम तक बुकिंग करने के लिए संपर्क करने लगे हैं। जबकि शादियों में खाना बनाने के लिए नामचीन कारीगरों की तलाश में भी जुट गए हैं, ताकि शादी में आने वाले रिश्तेदारों व आमंत्रित मेहमानों को बेहतर व स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जा सकें।
शादी विवाह में डेकोरेशन और कैटरिंग के लिए पैकेज तैयार कर लिए गए हैं। पुरूषोत्तम वाटिका संचालक सुवीत वार्ष्णेय ने बताया कि शादी समारोह में कैटरिंग और डेकोरेशन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। पहली बुकिंग 18, जनवरी की मिली है वहीं 24,26 जनवरी सहित अन्य तिथियों पर भी बुकिंग चल रही है।———————— राजेश वार्ष्णेय एमके।