6:58 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

स्टूडेंट्स पुलिस अनुभवात्मक इंटर्नशिप में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने लिया प्रशिक्षण

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय एवम उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्टूडेंट्स पुलिस अनुभवात्मक अधिगम इंटर्नशिप के अंतर्गत सिविल लाइंस थाना एवं कोतवाली में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।
सिविल लाइन्स थाना में इंस्पेक्टर रवि ने बीट पेट्रोलिंग, सीसीटीएनएस के साथ एफआईआर और एनसीआर का प्रशिक्षण दिया।
वहीं सदर कोतवाली में घटना स्थल का निरीक्षण करने एवम वायरलेस सेट व नेटवर्क से परिचित कराया गया। इंस्पेक्टर अंकित मलिक ने चयनित एनएसएस वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया।
एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने प्रशिक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी प्रशिक्षु एनएसएस वॉलिंटियर्स का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सतीश कुमार कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना सिंह, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना के साथ अनूप सिंह, अनामिका सक्सेना, पवन कुमार, राजश्री गुप्ता, राजलक्ष्मी गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, अमन कुमार, मानसी दिवाकर, नव्या सिंह, गौसिया, निखिल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।