6:14 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

संयोजन काटने के उपरांत पुनः जोड़ने पर कराई एफआईआर

बिजली विभाग के द्वारा विद्युत बिल का भुगतान न किए जाने की स्थिति में संयोजन काटने के उपरांत पुनः जोड़ने पर कराई गई धारा 138बी में एफआईआर दर्ज ।

बदायूं नगर में बकाया धनराशि जमा न करने पर विद्युत विभाग के द्वारा अब धारा 138बी में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है जिसमें कई नामजद व्यक्ति भुगतान न करने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता ब उपखंड अधिकारी द्वारा fir दर्ज कराई गई है जिनका विवरण क्रमशः 1.मुन्नी देवी वाइफ ऑफ जमींदार दुर्गा 2.मंजू वाइफ ऑफ अमित दुर्गा 3.सत्यवती वाइफ का राजाराम 4.सीमा मथुरिया वाइफ ऑफ राजकुमार निवासी बाला जी नगर बदायूं
5. मकसूद पुत्र रहीश अहमद,6. श्रीमती भूरी बेगम पत्नी असगर हुसैन,7. शरीफ अहमद पुत्र श्री अब्दुला निवासी 8. गुलाम रहमान पुत्र सागर हुसैन आदि खंडसारी मोहल्ला बदायूं। उपखंड अधिकारी सुमित कुमार साहू द्वारा सूचना दी गई की बकाया धनराशि न जमा करने पर संयोजन काट दिया जाएगा और यदि बिना जमा किए जुड़ा पाया जाता है तो धारा 138 बी के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।