2:17 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

एचएमपीवी- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निजी अस्पतालों व लेब संचालकों को फरमान, संदिग्ध मरीज मिलने पर दें सूचना

।****** बदांयू 10 जनवरी 2025।

एचएमपीवी पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि एचएमपीवी की पुष्टि होने पर सीएमओ कार्यालय में जानकारी दें। इसके साथ ही आईएमए, निजी अस्पताल संचालकों को भी संदिग्ध मरीजों की जानकारी देने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब संचालकों को नोटिस भेजा है। इसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मरीज की पुष्टि होने पर नमूने की स्लाइड समेत रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेजनी होगी। आईएमए और निजी अस्पताल संचालकों को भी किसी संदिग्ध मरीज मिलने पर कंट्रोल रूम में सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि एचएमपीवी वायरस की जांच की सुविधा जिले के सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राईवेट पैथोलॉजी लैब में भी हैं। इनके संचालकों को नोटिस दिया है, जिसमें किसी मरीज की जांच में वायरस की पुष्टि होती है, तो उसकी रिपोर्ट कार्यालय को भेजनी होगी।

इसमें मरीज का नाम, पता, उम्र, फोन नंबर और केस हिस्ट्री देनी होगी। मरीज के नमूने की स्लाइड भी जमा करनी होगी। इसके अलावा जिले के सभी अस्पताल और क्लीनिक जो पंजीकृत हैं। इन सभी को नोटिस देकर एचएमपीवी वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने पर कंट्रोल रूम में सूचना देने के लिए कहा है। इसमें आईएमए को भी एचएमपीवी वायरस संबंधी शासनादेश के बारे में अवगत करा दिया है। उनके यहां संदिग्ध मरीज मिलने पर जानकारी देने के लिए कहा है।