1:53 am Wednesday , 5 March 2025
BREAKING NEWS

किसी भी अंजान नंबर पर कोई भी जानकारी साझा न करे:सीओ

किसी भी अंजान नंबर पर कोई भी जानकारी साझा न करे:सीओ

बिल्सी कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक

बिल्सी। स्थानीय कोतवाली परिसर में बृहस्पतिवार को पीस कमेटी की बैठक सीओ उमेश चंद्र की मौजूदगी में आयोजित की गई। उन्होंने कहा सभी लोग भाईचारे के साथ अपने-अपने त्योहारों को मनाए। अगर कोई भी व्यक्ति खुराफात करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके अलावा उन्होंने डीजे संचालकों भी सख्त निर्देश देते हुए कहा रात्रि में दस बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा। जो भी संचालक इन निर्देशों को पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। सीओ ने साइबर अपराध से जुड़ी जानकारियां भी साझा की और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। उन्होनें कहा कि साइबर अपराधी लोगों को खाते से रुपए निकलने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे है। इससे अपने पूरी तरह से सुरक्षित रहना चाहिए। फोन से किसी भी अजान व्यक्ति से किसी तरह की जानकारी को साझा न करें। नहीं तो आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने कहा कि किसी भी अनजान नंबर से कॉल आती है तो सावधानी बरतें। उन्होंने युवाओं को यातायात नियमों के पालन करने की भी सलाह दी। बदायूं जिले में मार्ग दुर्घटनाओं में युवाओं की मौत का ग्राफ काफी बढ़ गया है। इस मौके पर दीपक चौहान, सुधीर सोमानी, प्रखर माहेश्वरी, गोपाल स्वामी, बाबर हुसैन, सुरेश पाल, डा. श्रीकृष्णा गुप्ता, राकेश माहेश्वरी, इकरार अहमद, हैदर अली, मुजाहिद खान, भुवनेश कुमार सिंह, बृजपाल सिंह, संतोष शाक्य, मौलाना असरार उल हक आदि लोग मौजूद रहे।