12:55 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

कादरचौक के ग्राम भूङा भदरौल मे सन् 1978 में शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में कार्यक्रम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा थाना कादरचौक के ग्राम भूङा भदरौल मे सन् 1978 में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा शहीद स्थल पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया नमन।

आज दिनांक 09-01-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना कादरचौक क्षेत्र के ग्राम भूङा भदरौल मे सन् 1978 में शहीद हुए 03 पुलिसकर्मियों 1- पुलिस उपाधीक्षक स्व0 आर एन पांडेय जी 2- मुख्य आरक्षी स्व0 मोहन लाल गौतम जी 3- आरक्षी स्व0 रामदास जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर शहीद स्थल पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर “गार्ड ऑफ ऑनर” से सलामी दी गयी तथा शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी उझानी श्री शक्ति सिंह,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन,प्रभारी निरीक्षक उझानी व थानाध्यक्ष कादरचौक व गणमान्य व्यक्ति तथा शहीद स्मारक समिति के सदस्य सतीश चन्द्र शर्मा एवं दिनेश चन्द्र शर्मा तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण कार्यक्रम मे मौजूद रहे ।
दिनांक 09 जनवरी 1978 दिन सोमवार (सोमवती अमवस्या) के दिन गंगा स्नान का पर्व चल रहा था उस समय गंगा कटरी में बदमाशो के दो गिरोह भवानी सिंह काछी और बाबू मल्लाह सक्रिय थे, गंगा स्नान के दिन कादरगंज जिला एटा के घाट पर बाबू गैंग ने आकर श्रद्धालुओं के साथ लूट पाट शुरु कर दी लोगो की चीख पुकार सुनकर पुलिस गार्द में तैनात मुख्य आरक्षी मोहन लाल गौतम द्वारा पुलिस गार्द व लाइसेंस धारियों के साथ बदमाशों का पीछा किया गया रास्ते में मुख्य आरक्षी मोहन लाल गौतम उक्त मुठभेड़ में शहीद हो गये, इसके बाद दोनो गैंग आपस में मिल कर बदायूँ की हद में ग्राम पचौरी नगला गंगा स्नान पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट करने लगे। वहां पर सुरक्षा में पुलिस गार्द में तैनात आरक्षी रामदास द्वारा ग्राम भदरौल के ग्रामवासियों के सांथ मिलकर उन बदमाशों से मुकाबला किया गया, इस मुठभेड़ में रामदास शहीद हो गय़े। तत्पश्चात सूचना पर जनपद बदायूँ व जनपद एटा का पुलिस बल मौके पर हुंचा,एटा की ओर से आये पुलिस बल का नेतृव पुलिस उपाधीक्षक रामेन्द्र नारायण पांडेय कर रहे थे, जिनके द्वारा बदमाशो से लोहा लेकर बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशो का डटकर मुकाबला किया गया, इस मुठभेढ़ में पुलिस उपाधीक्षक आर एन पांडेय जी शहीद हो गये। इसके बाद पुलिस व पीएसी द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए गिरोह का सफाया किया गया । स्व0 श्री कन्हैया लाल शर्मा (अध्यक्ष) शहीद स्मारक समिति भूडा भदरौल,के द्वारा शहीदों की स्मृति में ग्राम भूड़ा भदरौल में शहीद स्मारक बनवाया गया है तथा शहीद स्मारक समिति का गठन किया गया है,जिसके द्वारा भूड़ा भदरौल में शहीद स्मारक पर शहीद स्मृति दिवस प्रतिवर्ष 09 जनवरी को मनाते हुए शहीदों को उनकी वीरता अदम्य साहसव व त्याग के लिए याद कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।