10:12 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

कैंप में 20 ने कराया ओटीएस, दो लाख हुए जमा

कैंप में 20 ने कराया ओटीएस, दो लाख हुए जमा

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सिरासौल और बिल्सी नगर के बिजलीघर पर बुधवार को विभाग की ओर से चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के तहत शिविर आयोजित किए गए। जिसमें 20 लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना ओटीएस में पंजीकरण कराया। साथ ही विभाग ने करीब दो लाख रूपए की बकाया धनराशि को भी जमा कराया। जेई दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से एकमुश्त समाधान योजना चालू की है। जो भी इस योजना में अपना पंजीकरण कराया, उसे बिल जमा करने में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। इस मौके पर राजेश कुमार, मनोज कुमार, तेजपाल, कुंवरपाल, विजय कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।