2:12 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

यातायात के नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर पहुंचे – एसके त्यागी

।**/*** उझानी बदांयू 8 जनवरी 2025। यातायात निरीक्षक एसके त्यागी ने आज बरी बाईपास पर वाहन चालकों से सीटबेल्ट लगाने की अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें ओर सुरक्षित अपने घर पहुंचे। आज उन्होंने कई वाहनों का चालान भी किया। श्री त्यागी ने अपनी टीम के साथ वाहनों को रोक कर चालकों को समक्षाया कि सरकार की मंशा है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। जिससे किसी के साथ हादसा ना हो। मोड पर वाहन की स्पीड कम करने के साथ इंडीकेटर का प्रयोग करें हमेशा सीटबेल्ट का प्रयोग करें। आज उन्होंने ई-रिक्शा पर लदे लोहे के बड़े बड़े पाइपों को उतरवाकर उसका चालान भी किया।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।