10:35 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

वार्ष्णेय महिला समिति ने उत्सव के रुप में मनाया न्यू ईयर

वार्ष्णेय महिला समिति ने उत्सव के रुप में मनाया न्यू ईयर

बिल्सी। नगर की श्री वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति के तत्वावधान में बीती सोमवार की रात नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में न्यू ईयर 2025 का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में समिति की महिलाओं ने विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसकी शुरुआत भगवान कृष्ण पर आधारित भजनों और नृत्य से हुई, जो वहां उपस्थित सभी लोगों को भक्ति और उल्लास से भर गया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम और संगीत प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। इस दौरान समिति की सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। समिति की संरक्षक लक्ष्मी गुप्ता, आशा वार्ष्णेय, गीता वार्ष्णेय, उर्मिला वार्ष्णेय, अध्यक्ष प्रियंका वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय, रुक्मणी वार्ष्णेय, सुनीता वार्ष्णेय, रश्मि वार्ष्णेय, लता वार्ष्णेय, तनु वार्ष्णेय, निधि गुप्ता, कनक वार्ष्णेय, गुंजन वार्ष्णेय, बीना वार्ष्णेय, किरण वार्ष्णेय आदि मौजूद रही।