10:33 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

पड़ौलिया गांव पर बाइक से गिरे युवक की इलाज के दौरान बरेली के अस्पताल में हुई मौत

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट

पड़ौलिया गांव पर बाइक से गिरे युवक की इलाज के दौरान बरेली के अस्पताल में हुई मौत

थाना कुंवरगांव क्षेत्र के कासिमपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय दुर्गेश पुत्र बाबूराम सोमवार शाम को 7:30 बजे के आसपास थाना कुंवरगांव क्षेत्र के पड़ौलिया गांव पर बाइक से गिर गये थे। कुंवरगांव पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना मिलने के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और दुर्गेश को लेकर एंबुलेंस से जा रहे थे। कि थाना बिनावर क्षेत्र मलगांव रेलवे फाटक में एंबुलेंस टकरा गई। जिसमें नेत्रपाल, प्रेमचंद, सूरजपाल घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दुर्गेश को दूसरी एंबुलेंस से बरेली के खुशलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार 7 बजे के आसपास दुर्गेश की मौत हो गई। तो परिजन दुर्गेश के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने दुर्गेश के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और पुलिस को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।