।***///// उझानी बदांयू 7 जनवरी 2025। नगर के मोहल्ला नारायण गंज वीरावती ने कोतवाली में दी तहरीर में लिखा है कि नखासे में उसके उपले रखे हैं मोहल्ले का एक व्यक्ति रोज उपलों पर शौच कर जाता है देखने पर मना किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। जिससे वीरावती के हाथ में फेर्क्चर हो गया। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।——*****- राजेश वार्ष्णेय एमके।