।***//* उझानी बदांयू 7 जनवरी 2025। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीर नगर निवासिनी सूरज वती ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि कल उसका दिव्यांग बेटा अलाव पर हाथ सेक रहा था कि गांव के ही छोटे, लालसिंह व राहुल ने उसके साथ मारपीट कर दी इससे उसके गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।—-***** राजेश वार्ष्णेय एमके।