7:31 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

सभी कर्मचारी युध्द स्तर पर कराए फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन

सभी कर्मचारी युध्द स्तर पर कराए फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन

बिल्सी। सोमवार को तहसील सभागार में एसडीएम रिपुदमन सिंह ने तहसील के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की एक बैठक ली। जिसमें फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन कराए जाने के कार्य को युध्द स्तर पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि तहसील क्षेत्र में करीब 49 हजार किसानों की फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी तक होने है। जबकि अभी कराए मात्र तीन हजार ही किसानों की फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन हो सके है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में उक्त कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को इसमें लग कर युध्द स्तर पर इस कार्य को पूर्ण कराना है। एसडीएम ने कहा कि यदि किसानों का 20 जनवरी तक फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उनकी सम्मान निधि की किस्त पर रोक लगा सकती है। शासन ने निर्देश जारी कर दिए है कि जिस किसान की फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। उसको सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को रोक दिया जाएगा। इसके लिए गांव शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। इस मौके पर तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार बदन सिंह, मोहित कुमार, प्रदीप सक्सेना, विनोद कुमार, विजेंद्र पाल सिंह, हरिओम सिंह, रामपाल शाक्य, राजवीर सिंह, विनय कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।