गोशाला और रेन बसेरा में अधूरी व्यवस्था मिलने से एडीएम नाराज
निरीक्षण के समय नगर में जलते नहीं मिले अलाव
बिल्सी। नगर पालिका परिषद कैंपस में बने रेन बसेरा में काफी खामियां मिलने से अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा काफी नाराज नजर रहे। ना ही नगर में उन्हें निरीक्षण के समय कई स्थानों पर अलाव जलते हुए मिले। पालिका द्वारा संचालित की जा रही गोशाला में मौजूद गोवंश पर भी कंबल नहीं थे इस पर भी उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। एडीएम के अचानक निरीक्षण से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों में खलबली रही।
रविवार की रात करीब आठ बजे एडीएम एफआर वैभव शर्मा ने एसडीएम रिपुदमन सिंह के साथ नगर पालिका परिषद स्थित रैन बसेरा का जायजा लिया, देखा कि उसमें कोई भी व्यवस्था ठीक नहीं है। सिर्फ रेन बसेरा के नाम पर औपचारिकता निभाई गई है। इस पर उन्होंने बेहद नाराजगी जताते हुए तत्काल सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कोई भी व्यक्ति रेन बसेरा में नहीं मिला। उन्होंने नगर में कई स्थानों पर अलाव को भी देखा लेकिन एक ही जगह अलाव जलता हुआ मिला। जबकि शासन और डीएम के स्पष्ट निर्देश है कि इस कड़ाके की सर्दी में सभी सार्वजनिक स्थानों पर नियमित अलाव जलाए जाएं। अलाव के कार्यों को देख रहे कर्मचारियों को फटकारते हुए नियमित अलाव के निर्देश दिए। एडीएम ने मोहल्ला संख्या तीन स्थित गोशाला को भी देखने पहुंचे। यह गोशाला भी नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित की जा रही है देखा कि गायों के ऊपर सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं है कुछ ही गाय पर कंबल पड़े थे और भी कई खामियां थी जिस पर उन्होंने बेहद नाराजगी जताते हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही कहा यदि अगली बार निरीक्षण के समय किसी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीएम को भी रेन बसेरा, गोशाला और अलाव का लगातार निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।