6:04 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

सर्दी में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल, पहुंचा रहा अस्पताल

।********** उझानी बदांयू 6 जनवरी 2025।
कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इससे बचाव के लिए लोग हीटर का सहारा लेते हैं। लेकिन सर्दी से बचाव का ये तरीका ही उनके लिए समस्या बन गया है। हीटर के अधिक इस्तेमाल के चलते लोगों को अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ रहा है। चिकित्सकों ने भी इस ओर अलर्ट करते हुए सुझाव दिए हैं।
सर्दी से बचने के लिए कमरों में हीटर जलने से ऑक्सीजन और नमी नष्ट हो रही है। इससे त्वचा की एलर्जी की दिक्कत बढ़ गई है। घर में दमा और सांस रोगी हैं, तो उनकी सांस फूल रही है। मेडिकल कालेज सहित प्राईवेट अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ रही है।

सांस-दमा मरीजों की फूल रही सांस
सिटी हेल्थ केयर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अरूण अग्रवाल ने बताया कि हीटर लगाने से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन नष्ट होने लगती है। कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इससे नलिकाओं में नमी की कमी होने और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने से दमा-सांस रोगियों की तकलीफ बढ़ी मिल रही है। सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हीटर के चलते मर्ज बढ़ा मिल रहा है। 4-5 मरीजों की हालत खराब मिलने पर भर्ती कर रहे हैं। इनको ऑक्सीजन देनी पड़ रही है।
—————————–
खुश्की से त्वचा की खुजली, धब्बे भी पड़ रहे हैं डॉ.इबा फरमान ने बताया कि इस तरह के रोजाना मरीज आ रहे हैं। इसमें हीटर का उपयोग करने से त्वचा की एलर्जी के मरीजों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ गई है। दरअसल, हीटर से कमरे का तापमान अधिक होने से त्वचा की नमी भी सूखने लगती है। खुश्क होने से खुजली, एलर्जी और धब्बे पड़ने लगते हैं। कई बार खुजली अधिक करने से जख्म भी बन रहे हैं।
—————————————
इस तरह करें खुद का बचाव
– ऑयल हीटर का इस्तेमाल करें।
– एक-दो घंटे बाद खिड़की-दरवाजा कुछ देर के लिए खोल दें।
– कमरे में एक-दो बाल्टी पानी भरकर रखें।
– हाथ-पैरों पर अच्छी तरह से नारियल का तेल लगाएं।
– पानी खूब पीएं, बेहद नजदीकी से हीटर सेंकने से बचें।——–*———— राजेश वार्ष्णेय एमके