6:04 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

कल निकली दोपहर में धूप से हल्की राहत, सुबह-शाम ठंड से आफत

।***** उझानी बदांयू 6 जनवरी 2025।
सप्ताह भर से पड़ रही गलन भरी सर्दी रविवार को भी बनी रही। भले ही दोपहर में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन सुबह और शाम को गलन ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया। रविवार का अवकाश होने के कारण लोग घरों से कम निकले। जबकि काम से बाहर आने वाले लोग अलाव के सहारे सर्दी से निजात पाने की कोशिश करते रहे। रविवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहा।

बीते दिनों की अपेक्षा रविवार की दोपहर कम सर्द रही। दोपहर में निकली धूप ने लोगों को राहत देने का काम किया। लोग घरों की छतों व खुले स्थान में धूप का आनंद लेते दिखे। घरों के बाहर छोटे बच्चे धूप में खेलते नजर आए तो कोई धूप में आराम करता दिखा। दुकानदार भी दुकान के बाहर धूप सेंक रहे थे। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा व अधिक ठंड लोगों को परेशान करेगी। सोमवार काे भी कोहरा पड़ने की संभावना है।———————– राजेश वार्ष्णेय एमके