10:58 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

बिनावर- डोडा समेत समेत गिरफ्तार

मादक पदार्थ चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शातिर दिमाग मादक पदार्थ तस्कर को 10:30 किलो डोडा समेत समेत
गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव करतौली निवासी सलीम को बीती रात्रि पुलिस ने मुखविर की सूचना पर विलहत रोड रफियाबाद दूध फैक्टरी के निकट साढे दस किलो अफीम डोडा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा है चर्चा है कि उक्त तस्कर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी करता है लेकिन वह शातिर दिमाग आज कल के समय में अपने पास कभी मोबाइल फोन नहीं रखता है इसी कारण पुलिस के कभी हत्थे नहीं चढा जबकि आरोपी का पिता रहीस मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दिल्ली की तिहाड़ जेल से छुटकर तीन माह पूर्व घर आया है
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया आरोपी को 10:30 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है