प्रेस विज्ञप्ति
भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 5 जनवरी 2024 दिन रविवार को गौ सेवा करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सराय पिपरिया, दातागंज रोड का भ्रमण किया गया वहां पहुंचकर गौशाला में उपलब्ध गायों का तिलक और रोली लगाकर पहले पूजन किया गया फिर हार पहनाए गए उसके पश्चात परिषद के सदस्यों ने गायों को गुड और चारा खिलाकर सेवा की तथा गायों को सहला कर आनंदित हुए । बाद में ग्राम प्रधान द्वारा सभी सदस्यों को जलपान कराया परिषद के सदस्यों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को गायों के अच्छे रखरखाव और परिषद के सदस्यों का आथित्य हेतु धन्यवाद दिया ।आज के गौ सेवा कार्यक्रम में वीरेश वार्ष्णेय, चंद्र प्रकाश गुप्ता, मनीष सिंघल, सौरभ रस्तोगी, रविंद्र उपाध्याय, दिनेश शर्मा, रामौतार मिश्रा, संजय उपाध्याय तथा श्रीमती मंजू गुप्ता एवं श्रीमती दीप्ति गुप्ता उपस्थिति रही ।
दिनांक 6 जनवरी को परिषद के सदस्यों द्वारा रात्रि में नगर के विभिन्न चौराहो तथा रेलवे स्टेशन पर निर्धन लोगों को चाय वितरण एवं कंबल तथा अन्य सामग्री वितरण का कार्य करेंगे।
अजय कुमार सक्सेना, सचिव
