8:32 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस

*पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।*

आज दिनांक 04-01-2025 को रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से तथा मौजूद काउंसलर व संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण महिला हेड कांस्टेबल कविता, म0कां0 राखी, म0का0 स्वाति, म0का0 संध्या द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 18 फाइलें लगाई गई। जिनमें से 15 फाइलों की काउंसलिंग हुई जिनमे से 01 फाइल में समझौता व 05 फ़ाईल निरस्त कर कुल 06 फाइलो का निस्तारण हुआ। शेष फाइलो में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया। 01 पारिवारिक समस्या के मामले में एक पक्ष उपस्थित हुआ उसमें अग्रिम तिथि दी गई तथा दूसरे पक्ष को तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया है।