6:22 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

वाहन चलाते समय बरतें सावधानी

यातायात प्रभारी एसके त्यागी ने बताया कि कोहरे में दृश्यता कम हो जाती है। ऐसे में सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। कोहरे में चालक को वाहन की गति नियंत्रित रखनी चाहिए।——————————**—–सिटी हेल्थ केयर मिनी हाॅस्पीटल के फिजिशियन डॉ. इबा फरमान ने बताया कि सर्दी से खांसी, जुकाम, अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन बीमारियों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। समय से चिकित्सक को दिखाएं, साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान रखें।
।—-*——** राजेश वार्ष्णेय एमके