वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियानों के अन्तर्गत आज दिनांक 03.01.2025 को *थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा दौराने चैकिंग एक व्यक्ति पुष्पेंद्र पुत्र नत्थू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम नवादा बदन थाना हजरतपुर, जनपद बदायूँ को मय अवैध शस्त्र 01 अदद तमन्चा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 03/2025 धारा 3/25 (1-B)a आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जिला कारागार भेजा गया।
