।****** *** घर पर श्रृद्धांजलि देने वालो का लगा तांता।———————————– उझानी बदांयू 3 दिसंबर। नगर पंजाबी कालोनी निवासी वरिष्ठ कपडा व्यवसाई रामसरन छावडा 70 का बीती रात निधन हो गया। सुबह से उनके आवास पर श्रृद्धांजलि देने वालो का तांता लगा हुआ है । उनके पुत्र अंशुल छाबड़ा व अनिल छाबड़ा ने बताया कि अच्छे भले पापा को दोपहर सांस लेने में दिक्कत होने पर पहले बदायूं फिर बरेली के राममूर्ति मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। दिवंगत श्री छाबडा के भतीजे रोबिन छाबड़ा व मोहित छाबडा ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा दोपहर दो बजे कछला गंगा घाट को प्रस्थान करेगी। क्योंकि बड़े भाई समाजसेवी व भदवार गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक नेवराज छाबड़ा पंजाब में है दोपहर आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।——————– राजेश वार्ष्णेय एमके।