।
उझानी बदांयू 2 जनवरी 2025। कोरोना काल में ट्रेनों के नंबर में बदलाव करने के बाद उन्हें स्पेशल ट्रेन के नंबर से चलाया गया था। अब एक जनवरी से रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद ट्रेनों के नंबर में बदलाव हो गया है। काशीपुर, बरेली, कासगंज की ओर जाने वाली 6 ट्रेनों के नंबर एक जनवरी से रेलवे ने बदल दिया है। रेलवे द्वारा कोरोना काल के पहले सीजन में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था। कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर उन्हें स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई गई थी। अब इनके नंबर फिर से बदले गए हैं। अब यह पुरानी तरह से पेसेंजर बना दी गई है। इनमें बरेली आने-जाने वाली छह ट्रेनों के नंबर बदले हैं। इन ट्रेनों के बदल गए नंबर – कासगंज से बरेली सिटी जाने वाली दो ट्रेनों की संख्या पहले 05337- ओर अब 55327 । पहले 05397- अब इस नंबर से चलेगी 55329।
बरेली सिटी से कासगंज आने वाली दो ट्रेनों की संख्या । पहले 05398- अब 55328, पहले 05338 अब इस 55330 नबर से चलेगी ।
काशीपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन संख्या जो पहले 05335 नंबर से चलती थी अब नये 55308 नंबर से चलेगी।
कासगंज-से काशीपुर जाने वाली ट्रेन संख्या जो कल तक 05336 नबर से संचालित होती थी 1 जनवरी से इस नऐ नंबर 55307 से चला करेगी ।—————————— वाणिज्य अधीक्षक केपी सिंह ने बताया कि यह विभागीय प्रकिया है। स्पेशल ट्रेनों का किराया पहले ही कम हो चुका है। पुराने नंबर से ट्रेन चलने से स्पेशल ट्रेन का टेग हट गया है।———————— राजेश वार्ष्णेय एमके।