2:42 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

देर ना हो जाए – उझानी में फिर गूंजने लगी अवैध सील नर्सिंग होम अस्पतालों में किलकारी

।******* डीएम साहिबा का आदेश हवा में स्वास्थ्य विभाग की मूक सहमति से फिर संचालित होने लगे नगर के अवैध अस्पताल।—————————— उझानी बदांयू 2 जनवरी 2025। उझानी में जिलाधिकारी के आदेश पर एक गर्भवती महिला की मौत के बाद सील नर्सिंग होम फिर से खुलने लगा है। वही पहले से सील दूसरा अस्पताल भी बदस्तूर बिना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी किऐ बच्चों की किलकारियों से गूंजने लगा है। इन अवैध अस्पतालों में नीम-हकीमों के इलाज में लापरवाही के चलते किसी की जान ना जाऐ इससे इंकार नहीं किया जा सकता। इन बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के अभाव में यह गाना ना गाना पडे-देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए। एक नर्सिंग होम संचालक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने हमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने तक खोलने की इजाजत दे दी है। सच्चाई वही जाने मगर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सील नर्सिंग होम पर उसी वक्त स्वास्थ्य विभाग की नज़र टेड़ी रही, एक दिन बाद फिर से संचालित होने लगा। ————————- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदायूं सीएमओ आफिस के किसी बाबू के मौखिक आदेश पर ही यह अवैध नर्सिंग होम फिर से खुलने लगा है।——————————————-जांच अधिकारी एमओआईसी डॉ राजकुमार गंगवार ने बताया कि सील करने के बाद चिकित्सकों की जानकारी मांगी गई थी नोटिस दिया गया है अभी कोई जबाब नहीं आया। अगर फिर से खुल रहा है तो देखा जाऐगा व सख्त कार्रवाई को सीएमओ को लिखा जाएगा।————————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।