।****** उझानी बदांयू 2 जनवरी। नगर के पंखा रोड पर लगने वाले जाम को जिम्मेदार है नगर पालिका परिषद क्योंकि उसी की मूक सहमति से गणेश कोल्डस्टोरेज चोराहा से बाबा मार्केट तक सडक के दोनों ओर सब्जी की दुकानें लगी हुई है। वही सहकारी क्रय-विक्रय समिति पर किसानों को खाद का वितरण होने से किसानों के वाहन भी सडक पर खड़े होते हैं। समिति पर खाद का वितरण रोज नहीं होता मगर सब्जी के फड, ठेले रोजाना लगे होने से समस्या गंभीर होती है। जब खाद अनाज की लोडिंग अनलोडिंग होती है तब ट्रक ट्रैक्टर निकलने को जगह ही नहीं बचती इसी से जाम लगता है। अगर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी सब्जी की दुकानों को पीछे कराकर लगवा दे, या सब्जी की दुकानों को कहीं ओर जगह शिफ्ट करादे तो इस गंभीर समस्या से निजात मिल सकती है। वर्ना रोज ऐसे ही जाम लगता रहेगा। आमजनता दिक्कतों से दो-चार होती रहेगी।——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।
