3:03 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

सर्दी से दूर रहे गर्भवती महिलाएं, नहीं तो पड़ सकता है दुष्प्रभाव

सर्दी से दूर रहे गर्भवती महिलाएं, नहीं तो पड़ सकता है दुष्प्रभाव

बिल्सी। आज बुधवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की 30 गर्भवती महिलाओं का टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सलाह भी दी गई। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जयश्री शर्मा ने बताया कि गर्भावस्था का समय एक बहुत नाजुक समय होता है। यह स्त्रियों के लिए उनकी जिंदगी का एक नया मोड़ होता है। सर्दी के मौसम में महिलाओं के लिए और भी ज्यादा कठिन रहता है। ऐसी हालत में महिलाओं को देखभाल की सख्त जरूरत रहती है। उन्हे सर्दी से दूर रहना चाहिए। ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे पर किसी तरह का दुष्प्रभाव न पड़ सके। इस मौके पर शशिवाला, सुमन शर्मा, खुशबू आदि मौजूद रही।