*पुलिस कार्यालय पर एक व्यक्ति गुलफाम अहमद द्वारा किये गए आत्मदाह के प्रयास में लापरवाही बरती जाने पर तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया गया निलम्बित* –
आज दिनांक 01.01.2025 को पुलिस कार्यालय में गुलफाम अहमद पुत्र फिरोज अहमद नि0 मोहल्ला नई सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूँ द्वारा अपने ससुरालीजनों से चल रहे विवाद से तनावग्रस्त होकर आत्मदाह का प्रयास किया गया था जिससे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया था तथा वहाँ से उचित उपचार हेतु श्रीराम मूर्ति मेडिकल कालेज, बरेली में भर्ती कराया गया है जहाँ गुलफाम उपरोक्त उपचाराधीन है । विदित है कि गुलफाम उपरोक्त का पारिवारिक कारणों से उसकी पत्नी श्रीमती सनोवर और ससुरालीजनों से विवाद चल रहा था । गुलफाम अहमद उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी एवं ससुरालीजनों के विरुद्ध थाना कोतवाली, थाना सिविल लाइन्स व थाना मुजरिया पर पाँच अभियोग पंजीकृत कराये गये थे जिनमें से चार अभियोगों में आरोप पत्र प्रेषित किया गया है । गुलफाम अहमद उपरोक्त की पत्नी श्रीमती सनोवर द्वारा गुलफाम अहमद के विरुद्ध थाना कोतवाली व थाना मुजरिया पर दो अभियोग पंजीकृत कराये गये थे । गुलफाम अहमद के विरुद्ध ससुरालीजनों द्वारा पुनः दिनांक 30.12.2024 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 420/24 धारा 333/76/352/109(1)/308(5)/351(3) बीएनएस पंजीकृत कराया था जिस कारण गुलफाम उपरोक्त अपनी पत्नी व ससुरालीजनों से क्षुब्ध था, तनावग्रस्त होकर आत्मदाह का प्रयास किया । उक्त प्रकरण में प्रथमदृष्टया पुलिसकर्मी आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी अर्जुन सिंह तथा आरक्षी दक्ष चौधरी की लापरवाही सामने आई है जिन्हे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी उझानी द्वारा की जा रही है ।