इस्लामनगर : विकासखंड क्षेत्र के गांव
नागरपुखरा में डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण अतिथि बसपा नेता बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष के.के उपाध्याय ने किया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए के.के उपाध्याय ने बाबा साहेब के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए अपना संबोधन किया। इस मौके पर जंग सिंह सागर, पूर्व चेयरमैन रूदायन रज्जन लाल सागर, दयाराम सागर, महीलाल सहित आदि लोग मौजूद रहे
