कुंवर गांव ।शासन के दिशा निर्देशों चलते रात्रि गश्त व क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए कुंवर गांव थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के सभी चौकीदारों को थाने में बुलाकर मीटिंग ली और उन्हें शाशन के निर्देशों से अवगत कराते हुए ठंड के मौसम में अपने अपने में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए कहा ।घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। क्योंकि सर्द मौसम में चोरी जैसे घटनाएं बढ़ जाती हैं थानाध्यक्ष ने कहा सभी चौकीदार निरंतर रात्रि गश्त करते रहे थानाध्यक्ष ने कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सभी चौकीदारों को कंबल वितरण किए।इस दौरान सभी कंबल पाकर सभी चौकीदारों के चेहरे खिल उठे ।इस मौके पर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह,एसआई सोवीर सिंह ,एसआई रामेश्वर सिंह ,आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव
