उझानी एचएस ज्वेलर्स के फेस्टिव सीजन में डाॅ इबा फरमान की निकली हार्ले-डेविडसन बाइक।*********** फर्म के स्वामी संचित प्रकाश ने डॉ इबा को परिवार सहित किया सम्मानित व दी बाइक की चाबी।—————————————— उझानी बदांयू 1 जनवरी 2025। बदांयू के हरसहाय मल श्याम लाल (एचएस ) ज्वेलर्स के त्योहारी सीजन में ककराला निवासी व उझानी पंजाबी कालोनी के सिटी हेल्थ केयर मिनी हाॅस्पीटल के पेट रोग विशेषज्ञ डॉ इबा फरमान ने द्वितीय पुरस्कार के रूप में हार्ले-डेविडसन बाइक जीती। कल हुए लकी ड्रा में पहले कार जुनावई के दुर्गेश ने जीती। वही दूसरे पुरुस्कार के रूप में हार्ले-डेविडसन बाइक पर डॉ इबा फरमान ने कब्जा किया। एचएस ज्वेलर्स के स्वामी संचित प्रकाश ने डॉ इबा को उनके अब्बा , अम्मी व भाई की मोजूदगी में स्वागत कर चाबी सोंपी। आज सिटी हेल्थ केयर आने पर साथी डॉ अरुण अग्रवाल ,डाॅ मोहित अग्रवाल, डाॅ अरविंद पुरी,अमित बाजपेई, मिंटू सपरा सहित सभी स्टाफ ने बधाई दी।———————– राजेश वार्ष्णेय एमके
