2:34 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

लोगों को गर्म चाय नाश्ता एवं गर्म कपड़े ( कंबल ) देकर साल 2025 के पहले दिन की शुरुआत

आज दिनांक 1 जनवरी 2025 दिन बुधवार संवत् 2081 नव वर्ष 2025 कि सभी बदायूं वासियों एवं सभी स्वजातीय बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
आज नव वर्ष के पहले दिन कुमारतनय वैश्य समाज के सहयोग से कुमार कार्तिकेय त्रिहाया निकट पुरानी चुंगी, श्याम नगर बदायूं पर शीतकालीन सत्र में सभी लोगों को गर्म चाय नाश्ता एवं गर्म कपड़े ( कंबल ) देकर साल 2025 के पहले दिन की शुरुआत की गई।
आज कार्तिकेय स्थल पर नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत समाज सेवा कर प्रातः 10 बजे भगवान श्री कार्तिकेय की वंदना एवं आरती कर पूरे समाज से आए स्वजातीय बंधुओं एवं महिलाओं के साथ मिल कर की गई।
आज के वितरण सहयोग मै कुमारतनय वैश्य समाज से श्री शैलेन्द्र प्रकाश, अरुण वैश्य, किशोर वैश्य, संदीप वैश्य, कलरव गुप्ता,पल्लव वैश्य, अर्चित वैश्य, अर्पित वैश्य, सचिन, विशाल, अग्रिम वैश्य, संजय गुप्ता, रेखा वैश्य, मंजू वैश्य,पूनम वैश्य, स्वराज, लवली गुप्ता,आभा वैश्य, आदि ने विशेष सहयोग कर समाज को अपना सहयोग दिया।
सभी कुमारतनय वैश्य समाज के बंधुओं का विशेष आभार जो सामाजिक विकास एवं निस्वार्थ भाव से समाज में वितरण प्रोग्राम को अपना तन मन धन से सहयोग देते हैं।
हम सब स्वजातीय बंधुओं को कुमारतनय होने का गर्भ है।
वितरण कार्यक्रम में विशेष सहयोग
पल्लव वैश्य, अर्चित वैश्य, अर्पित वैश्य, निशांत वैश्य, विशाल वैश्य का रहा आज के आयोजन में।