11:43 am Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी बाबा नींव करोली महाराज के 25 वें महोत्सव में हवन-पूजन के साथ भंडारे में हजारों भक्तों ने पाया प्रसाद

।*****//*** बाबा को महाआरती के बाद किया 56 भोग अर्पित, जयकारों से गूंजा पांडाल।—————————————उझानी बदांयू 1 जनवरी 2025। उझानी के हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रांगण में आज साल के प्रथम दिन परमपूज्य बाबा नींव करोली महाराज के 25 वें महोत्सव में उनके अनुयायियों ने हवन पूजन 56 भोग के साथ भंडारे का आयोजन किया। जिससे हजारों की संख्या में जुटे श्रृद्धालुओं ने देर रात तक चले भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। आज सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर के केम्पस में आयोजित हवन में पं पप्पू शर्मा ने पूजन कराते हुए यज्ञ भगवान को आहुतियां अर्पित कराई। जिसमें अध्यक्ष अन्नू वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय,नीरज वार्ष्णेय,विजय गोपाल , योगेश वार्ष्णेय, मोहित गुप्ता ने सपत्नीक हवन में पूर्णाहुति अर्पित की। हवन पूजन के बाद ब्राह्मण भोज, कन्या भोज के साथ बाबा नींव करोली महाराज को 56 भोग अर्पित किए गये। तत्पश्चात दोपहर दो बजे से शुरू भंडारे में भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए नींव करोली सेवा समिति के पदाधिकारियों ने श्रृद्धालुओं को दिक्कत ना हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए। जिससे सभी भक्तों को आसानी से प्रसाद मिल सके। देर रात तक चले भंडारे में बीरेंद्र वार्ष्णेय, गिरीश चंद्र,सतीश वार्ष्णेय,मनोज वार्ष्णेय एमके,अतुल वार्ष्णेय,मोंटी,सागर, कुलदीप वार्ष्णेय, बंटी, संजय वार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।—————— राजेश वार्ष्णेय एमके।