11:36 pm Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी पुलिस ने चोरी के नो मोबाइल सहित हरदोई के युवक को पकडा,भेजा जेल

।*****// उझानी बदांयू 1 जनवरी 2025। इंस्पेक्टर नीरज मलिक के निर्देशन में कछला चोकी पुलिस ने बीती रात हरदोई जनपद के सुरजीपुर निवासी नागेन्द्र पुत्र राकेश को कछला ब्रिज स्टेशन तिराहे के पास गंगा घाट से चोरी हुऐ मोबाइलों के साथ धर दबोचा। कछला चोकी इंचार्ज योगराज सिंह कांस्टेबल विकास बेंसल,ओर सतेन्द्र कुमार ने बीती रात गश्त के दोरान नागेन्द्र को पकड लिया जामा तलाशी में उसके पास चोरी के 9 मोबाइल व कुछ अन्य सामान बरामद होने पर उसका चालान कर जेल भेज दिया है।—————– राजेश वार्ष्णेय एमके।