7:49 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

नव वर्ष आगमन पर दातागंज विधायक ने अटैना गंगा घाट पर क्षेत्र के लोगों के साथ किए भजन कीर्तन

म्याऊं : अटैना घाट पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने आला अधिकारियों के साथ नव वर्ष के आगमन पर भजन कीर्तन के साथ हर्षोल्लास से कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम नववर्ष के आगमन पर विधानसभा दातागंज की जनता के बीच मनाया है। जनता की खुशी में मेरी खुशी है, इस मौके पर विधायक ने गरीबों को कम्बल भी वितरण किए। इस मौके पर शारदाकांत उर्फ सीकू भईया , ध्रुव देव गुप्ता , के सी शाक्य , दिनेश कुमार सिंह, रवेंद्र सिंह , एस डी एम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सी ओ दातागंज केके तिवारी समेत सैंडो ग्रामीण आला अधिकारी पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे ।