जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह को आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन्हें सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दी। लंबी अवधि तक मेडिकल पर रहे नगर मजिस्ट्रेट 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए हैं। उन्हें सेवानिवृत्ति पर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार,जिला राजस्व अधिकारी प्रवर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।