म्याऊं: मंगलवार को म्याऊं ब्लॉक पर तैनात सहायक विकास कृषि अधिकारी बाबूराम का ब्लॉक म्याऊं से सेवा निवृत हो गए, उन्हें स्टाफ ने विदाई दी। खंड विकास अधिकारी ने अपने स्टाफ के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि बाबूराम ब्लॉक म्याऊं में सन 2022 में आए थे। मेरे कार्यकाल में इनकी छोटी बड़ी बात किसी भी तरह की कोई शिकायत ही नहीं मिली। जिस कार्य को कहा गया तो समय से पहले ही निपटा दिया करते थे। जनता के प्रति व्यवहार इनका बड़ा ही उत्तम रहा। सबसे बड़ी बात है कि इन्होंने अपनी नौकरी दो ही जिलों में काट दी आज उनका कार्यकाल पूरा हो गया। स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनका पूरा परिवार उन्हें लेने आया। इस मौके पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनोद गंगवार ,अलख प्रताप सिंह ,सूरज भान कश्यप, कुलदीप मिश्रा ,अवनीश, पंकज पाठक ,विजय शाक्य उस्मान बाबू ,सरोज सिंह आदि मौजूद रहे।
