*घटना का संक्षिप्त विवरण*- वादी श्री चन्द्रपाल सिह पुत्र वीर साहय निवासी नाहर खा सराय नई बस्ती थाना कोतवाली बदायूं द्वारा दिनांक 27.12.2024 को अज्ञात चोरो द्वारा ग्राइन्ड मशीन से घर का ताला व अलमारी काट कर सोने के आभूषण ले जाने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध मु0अ0सं0 419/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की अगुवाई में थाना कोतवाली पुलिस पर टीम गटित कर तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित दो अज्ञात चोरो को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तस्दीक कर चोर 1. आदित्य गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता 2. हर्ष गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता नि0गण मौहल्ला पंडित जी पैट्रोल पम्प वाली गली शिवांगी कोचिंग सैन्टर के पास थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं को चोरी किये माल सहित लालपुल से सुन्दरनगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बी0एन0एस0 की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त*
1. आदित्य गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता
2. हर्ष गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता नि0गण मौहल्ला पंडित जी पैट्रोल पम्प वाली गली शिवांगी कोचिंग सैन्टर के पास थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं
*विवरण बरामदगी-*
1. एक अदद हार गले का पीली धातु
2. दो अदद बाली कान की पीली धातु
3. एक अदद नथ मय सफेद, हरी,लाल मोती नाक की
4. चैन पीली धातु
5. एक अंगूठी सफेद धातु
6. एक छल्ला सफेद धातु
7. एक पायल छोटी सफेद धातु
8. एक जोडी पायल बडी सफेद धातु,
9. घटना मे प्रयुक्त एक ग्राइन्ड