स्काउट गाइड ने राजा ययाति, मलाई देवी से ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और तीर्थ स्थलों का किया भ्रमण
बदायूं : गंगादीन इंटर कालेज गूरानवीगंज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड ने खोज के चिन्हों की सहायता से ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और तीर्थ स्थलों का (हाईक) सार्थक भ्रमण किया। राजा ययाति का प्राचीन टीला, मलाई देवी मंदिर पहुंचे इसके अलावा पौराणिक तीर्थ स्थलों के दर्शन किए। वहीं बच्चों को प्राथमिक उपचार, गांठें-बंधन, मीनारें, प्रकृति की गोद में तंबू निर्माण की ट्रेनिंग दी गई।
शिक्षक अर्जुन सिंह ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि युवा दृढ़ निश्चायी बनें, अपनी शक्तियों को संगठित कर सृजन के कार्य में लगाएं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे कभी हार न मानें और न पीछे हटें, हमेशा देशसेवा को तैयार रहें, कोशिश करें। निश्चित ही सफलता मिलेगी, स्वागत थाल सजेंगें।
प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी शक्ति और सामर्थ्य को न भूलें, पुरुषार्थ करें और महान लक्ष्य को पाएं।
शिविर में मरीजों को ले जाने के तरीके, पट्टियां बांधना, स्ट्रेचर बनाना, गैजेट्स बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाने की ट्रेनिंग दी गई। बच्चों ने गगनचुंबी मीनारें बनाईं।
शिक्षक योगेंद्र तिवारी और दीपक शर्मा के नेतृत्व में कैंपफायर हुआ। बच्चों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस मौके पर अर्जुन सिंह, योगेंद्र तिवारी, अवधेश कुमार, धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे।