बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बनाये सुन्दर-सुन्दर मास्क
बिल्सी: नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में मास्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा-PG से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए सुन्दर-सुन्दर एवं अनेकों प्रकार के शेर, बिल्ली, तितली, पांडा, डोरेमोन, सूरज, चाँद, प्रथ्वी, आदि आकृतियों के मास्क बनाकर सबका मन मोह लिया |
प्रतियोगिता में कक्षा- PG से आन्या यादव, कक्षा- NC से मिरहा कक्षा- KG से श्रेयांक, कक्षा-1 से अथर्व, कक्षा-2 से सार्थक माहेश्वरी, कक्षा-3 से आकृति, कक्षा-4 से वैष्णवी, कक्षा-5 से दिव्यता गोयल, कक्षा-6 से आराध्या आर्या, कक्षा-7 से आस्था सिंह, कक्षा-8 से देवांश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय तथा विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने बताया कि विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगितायें कराने से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने निकलकर आती हैं जिससे बच्चे भविष्य में अपनी प्रतिभा के आधार पर उपर्युक्त मार्ग चुनेंगे तथा अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम देश में रोशन करेंगे |
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिए विद्यालय में समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है बच्चों में पढाई के साथ साथ अनेकों प्रकार के कौशल का भी ज्ञान होता है | जो उन्हें भविष्य में अत्यन्त लाभदायी साबित होगा |
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
