2:09 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

इस्लामनगर प्रभारी निरीक्षक ने कस्तूरबा गांधी जर्सी, कैप ,स्वेटर इत्यादि) वितरण किए गए आवासीय बालिका विद्यालय में

आज दिनांक 30/12/2024 को प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर जनपद बदायूं श्री हरेन्द्र सिंह द्वारा कस्बा इस्लामनगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षारत बालिकाओं को *सर्दियो के गर्म कपड़े (जर्सी, कैप ,स्वेटर इत्यादि) वितरण किए गए* तथा बच्चो के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।