2:06 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

माझिया बौद्ध पर्यटक स्थल बौद्ध संस्कृति का प्रतीक-डॉ.चंद्र कीर्ति

बुद्ध विहार एवं सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटक स्थल माझिया पर बुद्धिस्ट धम्म गुरुओं एवं अनुयायियों का लगातार आना-जाना बना हुआ है आज यहां महिला सशक्तिकरण संघ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के बुद्धिस्ट विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.चंद्र कीर्ति पहुंचेl डॉ. चंद्र कीर्ति का बिसौली,सैदपुर, वजीरगंज में बुद्धिस्ट अनुवाइयों ने जोरदार स्वागत किया इसके बाद उन्होंने नेकपुर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धम्मदेशना दीl यहां से वह सैकड़ो लोगों के साथ माझिया सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटक स्थल पहुंचे जहां उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना यहां भी उन्होंने सैकड़ो बुद्ध उपासकों को धम्मदेशना देते हुए तथागत भगवान बुद्ध के जीवन वृतांत के बारे में विस्तार से बतायाlयहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ.चंद्रा कीर्ति ने कहा कि माझिया बौद्ध पर्यटक स्थल बौद्ध संस्कृति का प्रतीक हैlदेश में फासीवादियों के हमले बुद्ध मठो बुद्ध,विहारों तक पहुंच गए हैंlमाझिया प्रकरण भी इसी का शिकार हुआ हैl देश में मस्जिदों में मंदिर ढूंढे जा रहे हैं दलितों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों के धर्म स्थलों से लेकर घरों तक की खुदाई की जा रही हैlतथाकथित प्राचीन संस्कृति को पुनर्स्थापित किया जा रहा हैlजिसे हर न्याय पसंद लोकतांत्रिक और जनवादी व्यक्ति महसूस भी कर रहा हैlदेश में पैर पसार रही काली गुलामी के खिलाफ लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश भी संचित हो रहा हैl इसे सही दिशा देने की जरूरत हैlउन्होंने कहा कि बदायूं में अभी कई ऐसे स्थल एवं मंदिर हैं जिसमें बुद्ध की संस्कृति को दबा दिया गया है जिसकी बुद्धिस्टों द्वारा खोज जारी हैl जरूरत पड़ी तो इसके लिए भी आगे संघर्ष करेंगे lयहां बुद्ध रिसर्च सेंटर के कन्वीनर एवं बौद्ध महा उपासक डॉ.क्रांति कुमार ने कहां की बदायूं सूफी संतों का शहर रहा है और यह बुद्ध की धरती हैl बुद्ध रिसर्च सेंटर द्वारा लगातार धम्मा को आगे बढ़ाया जा रहा हैl नए वर्ष 2025 में माझिया में एक विशाल बुद्धिस्ट सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के बुद्धिस्ट अनुवाई प्रतिभा करेंगेl इसके बाद डॉ.चंद्रा कीर्ति ने बुद्ध विहार पड़ऊंआ का भ्रमण कियाlइस दौरान उनके साथ सत्येंद्र सिंह,नागार्जुन,डॉ. क्रांति कुमार,चिरंजी लाल एडवोकेट,हर्षवर्धन,आर.पी त्यागी,अरुण कुमार,सविता अंबेडकर,कमलेश,श्रीदेवी मधुबाला,पुष्पा गौतम,विनोद कुमार,सुधा गौतम,पहलवान सिंह,राजबहादुर,हरीश दिनकर राधेलाल बौद्ध आदि लोग उपस्थित रहेl