1:03 am Sunday , 2 February 2025
BREAKING NEWS

डॉ. विक्रम अंबालाल साराभाई

*डॉ. विक्रम अंबालाल साराभाई*
(12.08.1919 – *30.12.* 1971)

*डॉ. विक्रम अंबालाल साराभाई (Dr. Vikram Ambalal Sarabhai) को भारत के ‘अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक’ माना जाता है। इन्होंने भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊँचाईयों पर पहुँचाया और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर देश की उपस्थिति दर्ज करा दी। वे अंत तक वस्त्र, औषधीय, परमाणु ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई अन्य क्षेत्रों में लगातार काम करते रहे थे। डॉ. साराभाई एक रचनात्मक वैज्ञानिक, एक सफल और भविष्यद्रष्टाउद्योगपति, सर्वोच्च स्तर के प्रर्वतक, एक महान् संस्थान निर्माता, एक भिन्न प्रकार के शिक्षाविद, कला के पारखी, सामाजिक परिवर्तन के उद्यमी, एक अग्रणी प्रबंधन शिक्षक तथा और बहुत कुछ थे।*