होटल, गेस्ट हाउस और आश्रमों में साल के अंतिम सप्ताह में आने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी एडवांस बुकिंग करा दी है। ऐसे में यदि आप भी परिवार सहित मथुरा-वृंदावन जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ठहरने की बुकिंग पहले से करा लें। वर्ना हो सकता है वापस आना पडे।
नव वर्ष पर अगर श्रीवृंदावन धाम जाकर ठाकुर जी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो कुछ जानकारी और इंतजाम पहले से ही करना ही बेहतर होगा। नव वर्ष पर उमड़ने वाली श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वृंदावन के अंदर बाहरी वाहनों की नो एंट्री कर दी है। सभी वाहनों को परिक्रमा मार्ग से पहले से ही रोका जा रहा है।
मथुरा वृन्दावन पुलिस-प्रशासन और श्रीबांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की है। जिस तरफ से श्रद्धालु मंदिर जाएंगे, उधर से वापस नहीं आएंगे। श्रीबांके बिहारी मंदिर के अलग-अलग मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश वन वे रहेगा। दर्शन के लिए अलग रास्ते से जाएंगे और तयशुदा रास्तों से वापस आएंगे।
————————–
इधर, धार्मिक नगरी में बने होटल, गेस्ट हाउस और आश्रमों में साल के अंतिम सप्ताह में आने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी एडवांस बुकिंग करा दी है। ऐसे में यदि आप भी परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन जाने की तैयारी में हैं तो ठहरने की बुकिंग पहले से करा लें। कहीं ऐसा न हो कि आपको ऐन वक्त पर परेशान होना पड़े।——————————
होटलों और रेस्टोरेंट में हो रही बुकिंग
लोगों ने नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। किशोरों और युवाओं में इसको लेकर खासा उत्साह है। नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाएगा। लोग इसे अपने-अपने तरीके से मनाएंगे। कुछ लोग क्लब, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, बार आदि जाएंगे तो कुछ मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा आदि धार्मिक स्थलों का रुख करेंगे। इसी क्रम में लोगों ने दोस्तों और परिवार के साथ दूसरे शहरों में घूमने का कार्यक्रम तैयार किया है। कई लोगों ने विदेश में जाकर न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए एडवांस बुकिंग करा रखी है।