5:49 pm Monday , 21 April 2025
BREAKING NEWS

विभाग की जांच एक दिन में छापामार टीम भंग की, उझानी के अवैध नर्सिंग होम पर कब कार्रवाई करेंगे सीएमओ साहब

बदांयू 29 दिसंबर। स्वास्थ्य विभाग के भी खेल निराले मेरे भईया, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता की शिकायत व जिलाधिकारी की कार्रवाई से बचने को सीएमओ ने अपने अधीनस्थों की जांच एक दिन में पूरी कर ली झोलाछाप छापामार की पूरी टीम को भंग कर दिया। डीएम को प्रशासनिक जांच कराने को पत्र भी सोंप दिया। जबकि उझानी के कुकुरमुत्तों की तरह उगे अवैध हाॅस्पीटल व नर्सिंग होम पर आखिर कब कार्रवाई करेंगे सीएमओ साहब। या यह ऐसे ही नोटिस नोटिस व सील करने की कार्यवाही तक सीमित रह कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कराते रहेंगे । –*————————————- नगर के बरी बाईपास, पंजाबी कालोनी, कालेज के सामने, बदायूं रोड, पर कई बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध अस्पताल व नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। जिनकी जांच भी सालों से यही डाॅ मोहन झा की अगुवाई वाली जांच टीम कई बार नोटिस देकर व आशीर्वाद हाॅस्पीटल व आशा नर्सिंग होम को सील कर खानापूर्ति करती रही है। ——————————————- एक बार खुद सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा भी इनका निरीक्षण कर चुके हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मीडिया कर्मियों के पूछने पर बोले सबूत दो तब कार्रवाई करूंगा।————————————- पहले मुजरिया क्षेत्र की महिला अब अढौली की गर्भवती महिला की मौत के बाद कोन से सबूत की आवश्यकता बचती है। अब तो इन बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चल रहे अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए इन्हें बंद कराओ। जिससे मरीजों की जान से खिलवाड़ ना होने पाए।————————————- संपादक सुशील धींगडा।