ब्लाक कादर चौक, उझानी, बिल्सी , सहित ज्यादातर में आवेदन अपलोड होने में दिक्कत।—————————– बदायूं 29 दिसंबर। आधार व खतौनी में दर्ज नाम में भिन्नता होने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए फार्मर रजिस्ट्री के आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। इसी वजह से किसानों के आवेदन साइट पर अपलोड नहीं हो रहे।
बदांयू के ब्लाक क्षेत्र कादर चौक , बिल्सी, उझानी, बिसौली आदि गांव के किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कैफे पहुंच रहे हैं। किसानों के आधार कार्ड व खतौनी में नाम अलग होने के कारण आवेदन पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। उझानी के किसान राम कुमार , धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाई में मां की मृत्यु के बाद वरासत कराई थी। फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर अभी मां का नाम ही खतौनी में है, इससे आवेदन नहीं हो रहा है। कादर चौक के सेवक राम ने बताया कि एक ही गाटा संख्या में कई किसान के नाम नहीं आ रहे हैं। दिसंबर महीने में केवल 200 किसानों का ही आवेदन हो पाया है।
पोर्टल पर अपलोड करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि अभी पोर्टल को सही कराया जा रहा है। धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। किसानों से आग्रह है कि खतौनी और आधार में अपना नाम भिन्न न रखें। दोनों में समान नाम होंगे, तभी आवेदन पूर्ण होगा। चकबंदी वाले गांव अन्य तकनीकी समस्याओं के लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जा रही है। शिविर के माध्यम से किसानों का पंजीकरण कराया जा रहा है। जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करा लिया जाएगा।