महलोली में दंबगों ने युवक को पीटकर किया घायल
बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव महलोली में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति को गांव के ही कुछ दंबगों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल का मेडीकल परीक्षण कराकर जांच शुरु कर दी है। गांव निवासी खेत्रपाल पुत्र वीरेन्द्र ने पुलिस ने बताया कि वह गांव में आटा चक्की चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। आज सुबह गांव में बिजली विभाग की टीम चेकिंग करने के लिए आई थी। जिसने कई बकाएदारों के कनेक्शनों को काटा। टीम के चले जाने के बाद गांव के दंबग लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए बिजली पकड़वाए जाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित खेमपाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने उसका मेडीकल परीक्षण कराकर जांच में जुट गई है।